Connect with us

राष्ट्रीय

महिला दिवस पर पीएम मोदी की सुरक्षा महिला पुलिसकर्मियों के हाथ में

Published

on

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर की महिलाओं को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “हम महिला दिवस पर अपनी नारी शक्ति को नमन करते हैं। हमारी सरकार ने हमेशा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम किया है, जो हमारी योजनाओं और कार्यक्रमों में दिखाई देता है। आज, जैसा कि वादा किया गया था, मेरी सोशल मीडिया प्रॉपर्टीज उन महिलाओं द्वारा संभाली जाएंगी, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाई है।”

इस विशेष दिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा का दायित्व 3,000 महिला पुलिसकर्मियों के हाथों में होगा। यह पहली बार है जब देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा पूरी तरह से महिला पुलिस बल के हवाले होगी। गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सिंघवी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह गुजरात पुलिस की एक अनोखी पहल है, जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित होगी।

पीएम मोदी आज गुजरात के नवसारी में ‘लखपति दीदी’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण पर जोर दिया जाएगा। पीएम मोदी के नवसारी आगमन से लेकर कार्यक्रम स्थल तक की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी महिला पुलिसकर्मियों को सौंपी गई है। यह आयोजन महिला शक्ति के सम्मान और गौरव का एक ऐतिहासिक क्षण होगा।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending