अपराध
आदर्श आंगनवाड़ी केन्द्र निर्माण में भ्रष्टाचार !

सुवासरा विधानसभा के घट्टिया आदर्श गांव में आदर्श आंगनवाड़ी लागत 28.26 लाख के घट्टिया निर्माण को लेकर आज सुवासरा विधानसभा विधायक हरदीप सिंह डंग ने PIU विभाग और महिला बाल विकास अधिकारी के साथ आंगनवाड़ी भवन का निरक्षण किया है। निरक्षण के दौरान अधिकारियों पर नाराजगी जताई है।
गरोठ विकासखंड के 100 ग्राम पंचायत के एक इकलौता गांव में आदर्श आंगनवाड़ी बनाए गए थी। मापदंडों के अनुसार आंगनवाड़ी भवन नही बनाया गया है। ठेकेदार ने छोटे-छोटे बच्चों के लिए झूला-चकरी नही लगाई ,साथ ही बाउंड्री वॉल भी नहीं बनाई गई है। घटिया निर्माण किया गया है। आंगनवाड़ी शुरू नहीं उससे पहले ही दीवारें फटने लगी है।मंदसौर में महिला और बाल विकास विभाग ने अच्छी पहल की थी, महिला एवं बाल विकास हर विकासखंड में एक आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र बानने का लक्ष्य रखा था, जो बाल शिक्षा केंद्र के नाम से संचालित होगी। आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को नर्सरी जैसी सुविधाएं दी जाएंगी।आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को नर्सरी स्कूल संचालन के लिए ट्रेनिंग भी दी जा रही है। आंगनवाड़ी केंद्रों को खास तरीके से सजाया जाना था, पेंटिंग, खिलौने, पढ़ाई की सामग्री जैसी तमाम सुविधाएं इनन केंद्रों में होनी ताकि बच्चों को नर्सरी जैसा महौल मिल सके। लेकिन निर्माण कार्य में ही भ्रष्टाचार हो गया। जिसकी खबरे मीडिया द्वारा उठाई गई थी।
अन्य
एक आँख से तिरछा देखती थी पत्नी, तो मार डाला

पाली में पति ने पत्नी की आँखें नापसंद होने पर नींद की गोलियां देकर गला घोंट दिया। 7 साल बाद अदालत ने आरोपी को उम्रकैद की सज़ा सुनाई।
पाली (राजस्थान). खबर राजस्थान के पाली जिले से है। पाली की अपर जिला सेशन न्यायालय ने 7 साल पुराने हत्या के मामले में बड़ा फैसला सुनाते हुए आरोपी सुनील को अपनी पत्नी गंगा की हत्या का दोषी करार दिया। न्यायाधीश शरद तंवर ने सुनील को आजीवन कारावास और 25 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। यह फैसला 16 जनवरी 2025 को सुनाया गया। कल देर शाम तमाम कार्रवाई के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। आरोपी ने अपनी बीवी को इसलिए मार डाला था कि वह उसे उसकी आंखें पसंद नहीं थीं।
29 अप्रैल 2018 को हुई थी शादी
यह मामला 3 सितंबर 2018 का है। रोहट थाने में गंगा के चाचा गोपीलाल ने शिकायत दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट के अनुसार, गंगा की शादी 29 अप्रैल 2018 को ढूंढनी गांव के सुनील से हुई थी। गंगा एक आंख से थोड़ा तिरछा देखती थी, जिसकी जानकारी शादी से पहले सुनील और उसके परिवार को दे दी गई थी। उसके बाद भी सुनील शादी को तैयार था। इसलिए दोनो ही पक्ष खुश थे। लेकिन शादी के कुछ महीने बाद ही सुनील ने गंगा को अपमानित करना शुरू कर दिया और कहा कि वह उसे पसंद नहीं करता। विवाद बढ़ने पर सुनील ने एक दिन गंगा को नींद की गोलियां खिला दीं और जब वह बेहोश हो गई, तो उसका गला घोंटकर हत्या कर दी।
अंतिम संस्कार के वक्त खुल गया सारा राज
सुनील ने हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए परिवार को फोन करके बताया कि गंगा को सांप ने काट लिया है। जब गंगा के परिजन ससुराल पहुंचे, तो अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी। गंगा की बॉडी पर गला घोंटने के निशान देखकर परिजनों को संदेह हुआ और उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
अब आंखों की वजह से अंतिम सांस तक जेल में ही रहेगा
लगातार ट्रायल, पुलिस जांच और गवाहों के बयानों के आधार पर अभियुक्त सुनील को हत्या का दोषी पाया गया। अपर लोक अभियोजक निखिल व्यास ने कोर्ट में साक्ष्य प्रस्तुत किए, जिससे साफ हो गया कि सुनील ने गंगा की हत्या की थी। न्यायाधीश शरद तंवर ने सुनील को आजीवन कारावास और 25 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है। सबसे बड़ी बात ये है कि सजा पाने के बाद भी सुनील को आत्मग्लानी नहीं है।
अन्य
मादक पदार्थ की तस्करी में एक साल से फरार आरोपी एमपी मनासा से गिरफ्तार।

चित्तौड़गढ़, 18 जनवरी। कोतवाली निम्बाहेडा पुलिस थाना की विशेष टीम ने एक साल पहले के 228 किलो अफिम डोडाचुरा जब्ती के मामले मे फरार आरोपी को मध्यप्रदेश के कुकड़ेश्वर से गिरफ्तार किया है। आरोपी अपना नाम व पहचान छुपा कर रह रहा था।
पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि नशाखोरी पर प्रभावी नियंत्रण एवं उन्मुलन के लिये अवैध मादक पदार्थो की धरपकड एवं मादक पदार्थो के प्रकरणो मे वांछित अपराधियो, स्थाई वारण्टीयो, उदघोषित एवं ईनामी अपराधियो की धरपकड़ हेतु एक विशेष अभियान जिले में चलाया जा रहा है। जिसमें समस्त थानाधिकारियों व विशेष टीम को अधिक से अधिक संख्या मे अपराधियो की धरपकड के निर्देश दिए गए। इसी क्रम में एएसपी सरीता सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्री लाल राव के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर पु.नि. के नेतृत्व में एएसआई सूरज कुमार, साइबर सेल के हैड कानि. राजकुमार, कानि. देवेंद्र व राकेश द्वारा आसूचना संकलन कर सदर चित्तौड़गढ़ के एनडीपीएस के मामले मे वांछित आरोपी मध्यप्रदेश के नीमच जिले के कुकड़ेश्वर थाने के सेमली निवासी 48 वर्षीय गजराज सिंह उर्फ गजेंद्र सिंह पुत्र कालू सिंह उर्फ कारू सिंह को डिटेन कर थाना पर लाये। आरोपी से अनुसंधान जारी है आरोपी की गिरफतारी में साइबर सेल के हैड कानि. राजकुमार व कुकड़ेश्वर थाने के हैड कानि. मंगलेश यादव का योगदान रहा।
-
अन्य2 months ago
मादक पदार्थ की तस्करी में एक साल से फरार आरोपी एमपी मनासा से गिरफ्तार।
-
देश-प्रदेश2 months ago
एमपी में विधवा महिलाओं को मिलेंगे 2 लाख, किसानों को बड़ा गिफ्ट, मोहन कैबिनेट के बड़े फैसले
-
अन्य2 months ago
एक आँख से तिरछा देखती थी पत्नी, तो मार डाला
-
अन्य2 months ago
शामगढ़ रक्तदाता समूह के कॉर्डिनेटर गोरा पठान ने अहमदाबाद में भर्ती जिला मन्दसौर निवासी पेशेंट मायाजी को किया रक्तदान
-
Uncategorized2 months ago
जिला आजाद समाज पार्टी काशीराम में नियुक्तियां की गई है
-
अन्य2 months ago
एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी बनीं महामंडलेश्वर, अब ममता नंद गिरी के नाम से जानी जाएंगी… 25 साल बाद भारत लौटने पर ममता ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई
-
अन्य2 months ago
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मण्डलेश्वर में 1042.24 करोड़ रूपए के विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण व शिलान्यास
-
अन्य2 months ago
निराशाओं से कभी हताश नहीं होना चाहिए : कलेक्टर श्रीमती गर्ग